चुनाव के मद्देनजर निकला फ्लैग मार्च

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में मतदान को ले बुधवार को एसएसबी के जवानों व हायाघाट एपीएम पतोर ओपी की पुलिस ने थानाक्षेत्र में मोटरसाइकिल से विभिन्न गांवों चौक-चौराहों बाजार में फ्लैग मार्च किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 01:29 AM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 01:29 AM (IST)
चुनाव के मद्देनजर निकला फ्लैग मार्च
चुनाव के मद्देनजर निकला फ्लैग मार्च

दरभंगा । विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में मतदान को ले बुधवार को एसएसबी के जवानों व हायाघाट, एपीएम, पतोर ओपी की पुलिस ने थानाक्षेत्र में मोटरसाइकिल से विभिन्न गांवों, चौक-चौराहों, बाजार में फ्लैग मार्च किया। भयमुक्त तथा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से एसएसबी के जवानों ने हायाघाट थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर, एपीएम थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, पतोर ओपी प्रभारी बरुण कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में थानाक्षेत्र के हायाघाट बाजार, रसुलपुर, बांसडीह, हथौड़ी, कोठरा, चन्दनपट्टी, बड़मोतरा,मल्हीपट्टी, पतोर आदि गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान उक्त थानाध्यक्षों ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य मतदान के लिए स्वच्छ वातावरण तैयार करना, सभी बूथों पर शांति व्यवस्था कायम करना शामिल है। फ्लैग मार्च से मतदाताओं में आत्मविश्वास भरना है, ताकि वे निर्भीक होकर वोट कर सकें। पुलिस प्रशासन भयमुक्त विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिबद्ध है। चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील और कमजोर वर्ग के इलाकों में पुलिस द्वारा लगातार एरिया डोमिनेशन किया जा रहा है, ताकि लोग शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मताधिकार कर सकें।

chat bot
आपका साथी