मोदी सरकार में किसान आत्महत्या करने को मजबूर

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर बेनीपुर प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 12:55 AM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 12:55 AM (IST)
मोदी सरकार में किसान आत्महत्या करने को मजबूर
मोदी सरकार में किसान आत्महत्या करने को मजबूर

दरभंगा । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर बेनीपुर प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गजेन्द्र झा गज्जू ने कहा कि पिछले चार वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में किसानों की स्थित बद से बदतर हो गई है। कर्ज न चुकाने के दवाब में प्रतिवर्ष हजारों किसान आत्महत्या कर रहे है।उद्योगपतियों के चंगुल में फंसी मोदी सरकार किसानों को गुलाम बनाने पर तुली है। कांग्रेस पार्टी किसानों की समस्याओं को लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी। वहीं, प्रो. अर¨वद झा ने सरकार से लघु एवं सीमांत किसानों को प्रतिवर्ष दस हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की। कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के जिला उपाध्यक्ष हैदर अली खां ने सरकार से स्वामीनाथन कमीशन रिपोर्ट को लागू करने की मांग की। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष शिव कुमार ठाकुर, सुनील कुमार झा, अमरेश झा, जितेंद्र कुमार झा, राघवेंद्र ठाकुर, राव विरेन्द्र, राहुल कुमार झा, रामकुमार झा, मुरारी झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी