गड्ढे में डूबने से बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर

सकतपुर थाना क्षेत्र के कनकपुर टोल में रविवार को जेसीबी से बने गड्ढे में दो सगे भाई डूब गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 01:05 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 01:05 AM (IST)
गड्ढे में डूबने से बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर
गड्ढे में डूबने से बड़े भाई की मौत, छोटा गंभीर

दरभंगा। सकतपुर थाना क्षेत्र के कनकपुर टोल में रविवार को जेसीबी से बने गड्ढे में दो सगे भाई डूब गए। इसमें अमित कुमार (12) की मौत हो गई। जबकि छोटे भाई सुमित कुमार (8) को ¨चताजनक हालत में झंझारपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मनीगाछी सीओ रवींद्र कुमार चौपाल एवं तारडीह थाने के सअनि जागेश्वर यादव मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, कनकपुर यादव टोल के समीप मृत प्राय नदी में जेसीबी से मिट्टी काटने से गड्ढा बन गया है। अमित एवं सुमित अपने हमउम्र बच्चों के साथ वहीं आम के बागीचे में खेल रहा था। इस दौरान पैर फिसल जाने से दोनों पानी में चले गए। हल्ला होने पर ग्रामीण वहां पहुंचे और किनारे में डूब रहे सुमित को पानी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। गड्ढे में जाकर खोजने अमित का शव मिला। इसकी सूचना तत्काल लोगों ने थाना एवं सीओ को दी। मुखिया शंकर कुमार मिश्र ने परिजन से मिलकर सांत्वना दी तथा कबीर अंत्येष्टि मद से तीन हजार रुपये दिए। सीओ चौपाल ने बताया कि सरकारी सहायता की प्रक्रिया जल्द की जाएगी। घटना से गांव में मातम पसरा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी