शराब के आठ धंधेबाज गिरफ्तार, 40 हजार रुपये, कार और बाइक जब्त

शराब धंधेबाजों के खिलाफ गुरुवार को की गई छापेमारी में मनीगाछी थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली। मसौर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास से पुलिस ने टाटा सूमो कोल्ड कार बीआर32डी-4703 और बाइक बीआर06एपी-7329 के साथ तीन धंधेबाजों को 40 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 01:50 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:05 AM (IST)
शराब के आठ धंधेबाज गिरफ्तार, 40 हजार रुपये, कार और बाइक जब्त
शराब के आठ धंधेबाज गिरफ्तार, 40 हजार रुपये, कार और बाइक जब्त

दरभंगा । शराब धंधेबाजों के खिलाफ गुरुवार को की गई छापेमारी में मनीगाछी थाने की पुलिस को बड़ी सफलता मिली। मसौर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास से पुलिस ने टाटा सूमो कोल्ड कार बीआर32डी-4703 और बाइक बीआर06एपी-7329 के साथ तीन धंधेबाजों को 40 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी दौरान 35.280 लीटर शराब जब्त की गई। इन लोगों के पास बरामद किए गए तीन मोबाइल को पुलिस खंगालने में जुटी है। पकड़े गए धंधेबाजों में मधुबनी जिले के पंडौल निवासी उगल कुमार पासवान और हजारी साफी सहित स्थानीय जलेगर निवासी गणेश कुमार यादव शामिल हैं। वहीं बहेड़ा थाने की पुलिस ने महिनाम में छापेमारी कर 15 लीटर शराब के साथ महिनाम निवासी अजय कुमार महतो को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, वाजितपुर ओपी पुलिस ने विधिपुर गांव से छोटे सहनी को चार लीटर शराब के साथ दबोच लिया। वहीं सिमरी थाने की पुलिस ने बिठौली चौक के पास से धंधेबाज व मिश्रौली निवासी साजीद पासवान और रामपुरा के धर्मवीर मंडल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं धनकौल में छापेमारी कर ढाई लीटर शराब के साथ बाबूलाल सहनी को दबोच लिया। छापेमारी दौरान तीन फरार आरोपित भी पुलिस के हत्थे चढ़े। इस दौरान हायाघाट की पुलिस ने रसुलपुर में छापेमारी कर जानलेवा हमला मामले के फरार आरोपित प्यारे उर्फ अरिया को दबोच लिया। वहीं कुशेश्वरस्थान थाने की पुलिस ने गैयजोरी गांव से चंदर सदा और महेश्वर सदा को गिरफ्तार कर लिया।

---------------

chat bot
आपका साथी