अगलगी में आठ घर जले, एक मवेशी की मौत

गौड़ाबौराम क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में आग लगने से 8 फूस का घर जल कर राख हो गया। वहीं आग में झुलसने से एक मवेशी की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 11:29 PM (IST)
अगलगी में आठ घर जले, एक मवेशी की मौत
अगलगी में आठ घर जले, एक मवेशी की मौत

दरभंगा । गौड़ाबौराम क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में आग लगने से 8 फूस का घर जल कर राख हो गया। वहीं आग में झुलसने से एक मवेशी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गौरामन¨सग पंचायत के भुसकौल गांव में गुरुवार की शाम आग लगने से 7 घर जल कर राख हो गए। इसमें सोनू ¨सह, शंकर ¨सह, बबलू ¨सह, ज्योतिप्रसाद ¨सह, बिहारी ¨सह, अशोक ¨सह व लाल ¨सह के घर सहित एक मवेशी की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारण का पता नही चल सका है। स्थानीय मुखिया पति सत्येन्द्र ¨सह ने सभी अग्निपीड़ितों को शीघ्र राहत सामग्री देने की मांग अंचल अधिकारी राकेश कुमार से की है। वहीं दूसरी ओर आसी पंचायत के महुआर गांव के महादलित बस्ती में शॉर्ट सर्किट से एक फूस का घर जलकर राख हो गया। इसमें भरोसी सदा के पुत्र कारी सदा का घर जल कर राख हो गया। स्थानीय पंचायत के उप मुखिया राजकुमार झा ने प्रभारी सीओ से अग्निपीड़ित को राहत पहुंचाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी