बच्चा गोद लेने की विधिवत प्रक्रिया की जानकारी चिकित्सालय और थाना को दें

जागरूकता के अभाव में नवजात बच्चों के परित्याग, मृत पाए जाने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए बाल संरक्षण इकाई की ओर से सभी प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jan 2019 12:02 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jan 2019 12:02 AM (IST)
बच्चा गोद लेने की विधिवत प्रक्रिया की जानकारी चिकित्सालय और थाना को दें
बच्चा गोद लेने की विधिवत प्रक्रिया की जानकारी चिकित्सालय और थाना को दें

दरभंगा । जागरूकता के अभाव में नवजात बच्चों के परित्याग, मृत पाए जाने की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए बाल संरक्षण इकाई की ओर से सभी प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक रविशंकर तिवारी की अध्यक्षता में चाइल्ड लाइन के सभी सेंटरों के समन्वयक की बैठक हुई। कहा गया कि गोद लेने की विधिवत प्रक्रिया की जानकारी सभी सरकारी चिकित्सालय तथा थाना को दें। इसके लिए सभी प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष के साथ आशा, एएनएम के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें। कहा गया कि यदि कोई माता-पिता अपने बच्चे का परित्याग करना चाहते हैं तो उन्हें चाइल्ड लाइन नंबर 1098 पर संपर्क करना चाहिए। उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। किसी बच्चे के पाएं जाने पर इसकी सूचना चाइल्ड लाइन को दे। कोई भी व्यक्ति अपने पास लावारिस बच्चे को नहीं रख सकते, यह कानूनन अपराध है। वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के माध्यम से ही बच्चे को गोद लिया जा सकता है। फेकें नहीं, हमें दें इस स्लोगन के साथ पूरे जिला में प्रचार-प्रसार की योजना बनाएं, ताकि एक भी नवजात मारा न जाए। मौके पर चाइल्ड लाइन के समन्वयक रवींद्र, आराधना आदि मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी