ललिता देवी हत्याकांड का डीएसपी ने किया पर्यवेक्षण

डीएसपी अनोज कुमार ने रविवार को एपीएम थानाक्षेत्र के श्रीपुरबहादुरपुर गांव के ललिता देवी हत्याकांड मामले का पर्यवेक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jul 2019 11:36 PM (IST) Updated:Sun, 14 Jul 2019 11:36 PM (IST)
ललिता देवी हत्याकांड का डीएसपी ने किया पर्यवेक्षण
ललिता देवी हत्याकांड का डीएसपी ने किया पर्यवेक्षण

दरभंगा। डीएसपी अनोज कुमार ने रविवार को एपीएम थानाक्षेत्र के श्रीपुरबहादुरपुर गांव के ललिता देवी हत्याकांड मामले का पर्यवेक्षण किया। डीएसपी कुमार ने घटना की बाबत श्रीपुरबहादुरपुर गांव पहुंचकर मृतका के ससुराल के लोगों से पूछताछ की। वहीं इस दौरान वे रतनपुरा मल्हीपट्टी खनुमा चौर स्थित पहुंचकर घटनास्थल का भी जायजा लिया। वहीं मृतका के तार के पेड़ के नीचे फेंके गए साड़ी के स्थल का मुआयना किया। थानाध्यक्ष मो. जजा अली से भी कांड की बाबत कई जानकारी ली। बताते चलें कि उक्त मामले में मृतका के भाई बहादुरपुर थाना पतोर ओपी क्षेत्र के कोकट गांव के मिथिलेश भगत ने एपीएम थाना में श्रीपुरबहादुरपुर के मृतका के पति विजय भगत, ददिया सास बिल्टी देवी, ब्रह्मदेव भगत, राकेश भगत सहित अन्य ग्रामीण के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी कांड संख्या-102/19 दर्ज कराई थी। इधर एपीएम थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में गिरफ्तार किए गए दो नामजद आरोपी क्रमश: बिल्टी देवी, राकेश भगत को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। जल्द ही बचे अन्य आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।

chat bot
आपका साथी