झील में तब्दील हुआ डीएमसीएच परिसर

बारिश के बाद डीएमसीएच में पानी-पानी हो गया। पूरा परिसर में जलजमाव से नजारा झील के समान हो गया है। मेडिसीन अधीक्षक कार्यालय गायनिक शिशु रोग इमर्जेंसी प्राचार्य कार्यालय परिसर सहित लगभग सभी विभाग जलजमाव की चपेट में है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 12:46 AM (IST) Updated:Fri, 12 Jul 2019 06:30 AM (IST)
झील में तब्दील हुआ डीएमसीएच परिसर
झील में तब्दील हुआ डीएमसीएच परिसर

दरभंगा । बारिश के बाद डीएमसीएच में पानी-पानी हो गया। पूरा परिसर में जलजमाव से नजारा झील के समान हो गया है। मेडिसीन, अधीक्षक कार्यालय, गायनिक, शिशु रोग, इमर्जेंसी, प्राचार्य कार्यालय परिसर सहित लगभग सभी विभाग जलजमाव की चपेट में है। चिकित्सक, कर्मी एवं तीमारदारों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। दवा से लेकर अन्य जरूरी सामान लाने के लिए पानी के बीच से जाने के लिए सभी मजबूर हैं। सर्वाधिक बदतर स्थिति इमर्जेंसी के तीन नंबर ओटी की है। यहां जलजमाव से जूझते हुए चिकित्सक एवं कर्मी इलाज करते दिखे। बारिश के बाद साहसुपन में जनजीवन अस्त-व्यस्त

झमाझम बारिश साहसुपन मोहल्ला के निवासियों के लिए आफत बनकर आई है। नाला के बिना आम दिनों में भी जलजमाव का दंश झेलनेवाले मोहल्ले के निवासियों की परेशानी काफी बढ़ गई है। बारिश के साथ ही सड़क पर जमा पानी बढ़ गया। साथ ही कई घरों में पानी प्रवेश कर गया। इस वजह से कई घरों का किचेन तो चौकी पर शिफ्ट करना पड़ा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जलजमाव का दंश तो वे लोग वर्षो से झेल रहे हैं। कई बार निगम प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी कोई सार्थक पहल नहीं की गई। बारिश के मौसम में घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। मोहल्ले में दुकान चलाकर जीपनयापन करने वाले लोगो की भी परेशानी बढ़ गई है। दुकानदारों ने बताया कि सुबह से दुकान खोलने के बावजूद अभी तक बोहनी नहीं हुई है।

-------------

बारिश के बाद ताल तलैया बना शहर :

लगातार दो दिनों की बारिश के बाद कुछ मोहल्ले के लोगों को जलसंकट से राहत मिली। चापाकल से पानी आने लगा। साथ ही मोटर भी पानी खींचने लगा। लेकिन, सड़कों पर जलजमाव समस्या बन गई। जलनिकासी की व्यवस्था की पोल खुल गई। सड़क व नाला एक समान हो गया। नाला किधर है और सड़क किधर है यह पता ही नहीं चल रहा है। लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। उर्दू, कटरहिया, फैजुल्लाह खां, रहम खां, बलभद्रपुर, एनपी मिश्रा चौक, नवटोलिया, न्यू बलभद्रपुर, बंगाली टोला, खाजासराय, अभंडा, लक्ष्मीसागर आदि मोहल्ला तो पूरी तरह झील में तब्दील हो गया। जलजमाव की वजह से सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है। सड़क पर जलजमाव की वजह से बच्चों को हाथ में जूता लेकर स्कूल जाना पड़ रहा है। शहर की ह़दयस्थली कहे जाने वाले दरभंगा टावर पर भी जलजमाव है।

------------

chat bot
आपका साथी