एक हजार परिवारों को मेडिकल किट

युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा का सोमवार को एकमी घाट चौक पर भव्य स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Sep 2017 01:25 AM (IST) Updated:Tue, 12 Sep 2017 01:25 AM (IST)
एक हजार परिवारों को मेडिकल किट
एक हजार परिवारों को मेडिकल किट

दरभंगा। युवा जदयू प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा का सोमवार को एकमी घाट चौक पर भव्य स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष डॉक्टर मंजूर आलम राइन, माधव झा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमाला एवं पाग चादर भेंट किया गया। प्रदेश अध्यक्ष संतोष कुशवाहा ने दरभंगा सर्किट हाउस में बताया कि दरभंगा जिला में आई बाढ़ से बहुत क्षति हुई है। इस मुसीबत के समय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ पूरे बिहार के पार्टी के युवा कार्यकर्ता पीड़ितों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ का पानी घटने के बाद बीमारी फैलने की आशंका को देखते हुए प्रदेश युवा जदयू की ओर से दवाई एवं मेडिकल किट का वितरण हनुमान नगर प्रखंड के रुपौली पंचायत में युवा जिला अध्यक्ष डॉ. मंजूर आलम राइन एवं नगर जिला अध्यक्ष माधव झा के द्वारा लगभग एक हजार परिवारों के बीच राहत वितरण किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील भारती ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ¨सह समीक्षा कर रहे एवं पदाधिकारियों को बाढ़ से पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी