सड़क काट देने के कारण मनीगाछी की कई पंचायतों पर बाढ़ का खतरा

दरभंगा। नेहरा पूर्वी पंचायत में कमला नदी किनारे मनरेगा से बन रही टाली लाइन सड़क को काट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Jul 2021 12:20 AM (IST) Updated:Tue, 06 Jul 2021 12:20 AM (IST)
सड़क काट देने के कारण मनीगाछी  की कई पंचायतों पर बाढ़ का खतरा
सड़क काट देने के कारण मनीगाछी की कई पंचायतों पर बाढ़ का खतरा

दरभंगा। नेहरा पूर्वी पंचायत में कमला नदी किनारे मनरेगा से बन रही टाली लाइन सड़क को काट देने से मनीगाछी प्रखंड की नेहरा पूर्वी एवं नेहरा पश्चिमी पंचायतों के अलावे बेनीपुर प्रखंड की अमैठी पंचायत में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। लगातार हो रही बारिश से इस क्षेत्र में पानी नेहरा गांव के लुल्हवा चौक के निकट बसे दर्जनों परिवारों के घरों में भी घुस गया है। सड़क के कटने से पानी की धारा सैकड़ों हेक्टेयर जमीन में फैल गई है, जिससे धान की रोपनी पूरी तरह प्रभावित होने की संभावना प्रबल हो गई है।

बता दें कि जगदीशपुर गांव की पश्चिमी सीमा से गुजरने वाली मृत कमला नदी के सटे टाली लाइन वाली सड़क वर्ष 2019 में आई बाढ में क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसके कारण उस सड़क से यातायात प्रभावित हो रहा था। जिसे पंचायत समिति की अनुशंसा पर मनरेगा योजना से गत दो माह पहले शुरू किया गया था। सड़क को प्रथम चरण में जगह जगह बने कटाव में मिट्टी करण का काम कर तत्काल चालू किया गया था। शेष काम बारिश के कारण रुक गया। बताया जाता है कि कमला नदी अतिक्रमित रहने के कारण पानी का बहाव अवरुद्ध रहता है। जिसके कारण नदी का पानी जगदीशपुर गांव के लोगों के घरों में चला गया। जिससे निजात पाने के लिए कुछ लोगों ने उक्त सड़क को काटकर पानी की धारा को दूसरे ओर मोड़ दिया है। इसके कारण मनीगाछी के अलावे यह पानी बेनीपुर प्रखंड के गांवों को भी प्रभावित कर असमंजस में डाल दिया है। बेनीपुर प्रखंड के गांवों को अत्यधिक पानी से प्रभावित होने की जानकारी पाकर सोमवार को बेनीपुर के विधायक विनय कुमार चौधरी ने अंचलाधिकारी के साथ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तथा जिलाधिकारी को स्थिति से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह भी किया है। जानकारी के अनुसार, मनीगाछी के बीडीओ ने भी प्रभावित क्षेत्रों की भौतिक जांच के लिए अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी