नियोजित शिक्षकों ने दिया धरना

दरभंगा । बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने शुक्रवार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jan 2019 01:27 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jan 2019 01:27 AM (IST)
नियोजित शिक्षकों ने दिया धरना
नियोजित शिक्षकों ने दिया धरना

दरभंगा । बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई के बैनर तले नियोजित शिक्षकों ने शुक्रवार को जिला शिक्षा कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन किया । इसके बाद समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर धरना दिया । धरनार्थियों का नेतृत्व करते हुए संघ के अध्यक्ष सौरभ कुमार ¨सह एवं महासचिव रफीउद्दीन ने कहा की शिक्षा विभाग न्यायालय के निर्णय को लागू नहीं कर रहा है । शिक्षकों का अधिकार है कि वह अपने अधिकार के लिए संघर्ष करें । इसी अधिकार के तहत आज हम लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं । धरना दे रहे हैं डीपी 3 शिक्षकों को प्रशिक्षित शिक्षक के अंतर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। पदाधिकारी शिक्षकों को भुगतान को लेकर उदासीन बने हुए हैं । वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशिक्षण के अंतर वेतन का भुगतान एक फरवरी तक नहीं किया गया तो 2 फरवरी से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष बेमियादी आमरण अनशन किया जाएगा । इसके साथ ही समान काम समान वेतन के मामले में सरकार की गलत नीति की ¨नदा करते हुए कहा कि 18 फरवरी को हम लोग विधानसभा का घेराव करेंगे । सभा को विजय कुमार मंडल, आशुतोष चौधरी, मो. रब्बानी, अंसारी संतोष कुमार चौधरी, मो. मुमताज आलम, राम बाबू पासवान, शिवकुमार साहू, कामोद यादव, इंद्रजीत पासवान, नित्यानंद ¨सह, राजीव कुमार चौधरी, प्रमोद कुमार, मुकेश कुमार, रामकृष्ण पासवान आदि ने भी संबोधित किया

chat bot
आपका साथी