मतदाता जागरूकता के लिए हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन

मैथिली अभियानक एक डेग नामक श्रृंखलाबद्ध मैथिली हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन का शुभारंभ कोर्थु ग्राम के कारु बाबा स्थान में किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Apr 2019 12:28 AM (IST) Updated:Mon, 08 Apr 2019 12:28 AM (IST)
मतदाता जागरूकता के लिए हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन
मतदाता जागरूकता के लिए हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन

दरभंगा । मैथिली अभियानक एक डेग नामक श्रृंखलाबद्ध मैथिली हास्य व्यंग्य कवि सम्मेलन का शुभारंभ कोर्थु ग्राम के कारु बाबा स्थान में किया गया। आयोजन मैथिली गीतकार तथा निर्वाचन आयोग के जिला आइकॉन मणिकांत झा के संयोजन में हुआ। शुभारंभ कंचन पाठक के गाए मंगलाचरण से हुआ। अध्यक्षता पंडित विष्णुदेव झा विकल ने की। मिथिला की परंपरा अनुसार पाग दोपटा माला आदि देकर सम्मानित किया गया। आकाशवाणी के कलाकार दीपक कुमार झा ने गणेश वंदना प्रस्तुत किया। उदघाटन करते हुए माणिकांत झा ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम चला रहा है। इस क्रम में आकर्षक कवि सम्मेलन का थीम रखा गया मतदाता जागरूकता। उन्होंने प्रत्येक नागरिक से 29 अप्रैल को अपना मतदान अवश्य करने एवं अपने अधिकार के महत्व को समझने का आग्रह किया। आदर्श ज्ञान निकेतन के बच्चों ने मतदाता जागरूकता पर्चा अपने हाथ में लेकर वहां उपस्थित लोगों को मतदान के प्रति उत्प्रेरित किया। मंच संचालन मैथिली हास्य व्यंग्य के कवि डॉ. जयप्रकाश चौधरी जनक ने अपने निराले अंदाज में किया। मुख्य अतिथि शंभुनाथ मिश्र थे। कवियों में संजीव मिश्र, कौशलेश चौधरी, शारदानंद सिंह आदि थे। धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्मी यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी