मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य

पहली बार कोई भी काम करना रोमांचक होता है। मतदान को लेकर रोमांच कुछ अधिक है। अब तक मतदान के बारे में बस सुना है इस बार पहला मौका है जब अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 02:00 AM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 06:29 AM (IST)
मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य
मतदान हमारा अधिकार और कर्तव्य

दरभंगा । पहली बार कोई भी काम करना रोमांचक होता है। मतदान को लेकर रोमांच कुछ अधिक है। अब तक मतदान के बारे में बस सुना है, इस बार पहला मौका है जब अपने मताधिकार का प्रयोग करूंगी। यह हमारा अधिकार भी है और कर्तव्य भी। मैं तो उन सभी युवाओं से अपील करूंगी कि जो भी मतदान की न्यूनतम आयु को प्राप्त कर चुके हैं वे जरूर मतदान करें, यह देश हित में है।

- कीर्ति, डिपार्टमेंट ऑफ बॉटनी

--------

लोकतंत्र में चुनाव सबसे महत्वपूर्ण :

हमारे देश में लोकतंत्र है और इसमें चुनाव सबसे महत्वपूर्ण होता है। इस बार मैं भी वोट देने में सक्षम हूं। काफी खुशी हो रही है कि इस बार मैं भी लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व का हिस्सा बनने जा रही हूं। अब से हमेशा चुनाव में अपना मतदान करूंगी। मेरे कई साथी भी इस बार पहली बार मतदान करेंगे। हम सब इससे काफी खुश हैं कि इस बार केवल सुनेंगे नहीं, खुद भी अनुभव करेंगे।

वर्षा, डिपार्टमेंट ऑफ बॉटनी

---------------

chat bot
आपका साथी