मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदली : डॉ. मुरारी

केवटी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी डॉ. मुरारी मोहन झा ने कहा है कि पहले चुनावी सभा में जनप्रतिनिधि विकास की रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत नहीं करते थे। जाति के आधार पर राजनीति होती थी। लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय राजनीति की चाल चरित्र और संस्कृति बदल डाली।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 01:33 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 01:33 AM (IST)
मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदली : डॉ. मुरारी
मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदली : डॉ. मुरारी

दरभंगा । केवटी विधानसभा से एनडीए प्रत्याशी डॉ. मुरारी मोहन झा ने कहा है कि पहले चुनावी सभा में जनप्रतिनिधि विकास की रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत नहीं करते थे। जाति के आधार पर राजनीति होती थी। लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय राजनीति की चाल, चरित्र और संस्कृति बदल डाली। उन्होंने कहा कि वर्षों तक कॉग्रेस ने गरीबों के सशक्तिकरण के नाम पर वोट लिया। लेकिन, वास्तव में गरीबों का उत्थान मोदी के नेतृत्व में हो रहा है। वे गुरुवार को केवटी में लोगों से संवाद कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ केवटी मंडल अध्यक्ष दिलीप भारती, दिलीप यादव, करूणानंद मिश्र, अशोक ठाकुर, सतनजिव, कुमार, तपेश्वर यादव,रंजीत यादव, डॉ विनोद कुमार सिंह, संतोष राय,चंदन यादव,राजाराम राम,धर्मवीर कुमार, फुलदेव यादव आदि उपस्थित थे।

-

chat bot
आपका साथी