घरेलू गैस की किल्लत से हलकान हो रहे उपभोक्ता, नहीं मिल रही राहत

दरभंगा। बेनीपुर अनुमंडलीय क्षेत्र में इन दिनों इंडेन गैस की भारी किल्लत के कारण उपभोक्ता परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के विभिन्न गैस एजेंसी के मालिकों की मिलीभगत से घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल धड़ल्ले से होटलों व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:43 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 11:44 PM (IST)
घरेलू गैस की किल्लत से हलकान हो रहे उपभोक्ता, नहीं मिल रही राहत
घरेलू गैस की किल्लत से हलकान हो रहे उपभोक्ता, नहीं मिल रही राहत

दरभंगा। बेनीपुर अनुमंडलीय क्षेत्र में इन दिनों इंडेन गैस की भारी किल्लत के कारण उपभोक्ता परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर, क्षेत्र के विभिन्न गैस एजेंसी के मालिकों की मिलीभगत से घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल धड़ल्ले से होटलों व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में किया जा रहा है। गैस सिलेंडर के लिए उपभोक्ताओं के बीच हाहाकार मचा है। प्रतिदिन गैस सिलेंडर के इंतजार में उपभोक्ताओं की लंबी कतारें लग रही है। इबीएम इंडेन गैस एजेंसी बहेडा व महिनाम गैस एजेंसी के मालिकों का कहना है कि गैस सिलेंडर की कम आपूर्ति किए जाने के कारण किल्लत बनी हुई है। बेनीपुर के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने शनिवार को क्षेत्र के व्यवसायियों को लिखित रूप से कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि अपने व्यवसाय में घरेलू गैस का इस्तेमाल ना करें, अन्यथा छापामारी में पकड़े जाने पर सीधे जेल जाना होगा। कई उपभोक्ताओं का कहना है कि गैस सिलेंडर होटलों या फिर विभिन्न दुकानों तक पहुंचाने में विभिन्न गैस एजेंसी के मालिकों की तो भूमिका है ही, इसमें वैसे गरीब तबके के लोगों की भूमिका भी है जो कनेक्शन तो ले लिए हैं, लेकिन वे प्रतिमाह गैस सिलेंडर लेने में असमर्थ हैं। वे किसी दुकानदार या फिर होटल वाले से निर्धारित मूल्य से दो-तीन सौ रुपये अधिक लेकर अपना सिलेंडर उनको दे देते हैं। निजी गैस एजेंसी के मालिकों को जितने सिलेंडर वितरण के लिए मिलते हैं, उसमें से वैसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर रखा जाता है जो नियमित रूप से सिलेंडर नहीं ले जाते हैं। वैसे गरीब उपभोक्ताओं को कुछ रुपये देने का लोभ देकर उनका कार्ड भी एजेंसी अपने पास रख लेती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि होटलों या फिर बाजारों के विभिन्न दुकानों में अवैध रुप से घरेलू गैस उपयोग करने की जांच भी पदाधिकारियों द्वारा नहीं की जा रही है। इससे गैस एजेंसी के मालिकों की मिलीभगत से धड़ल्ले से होटलों व बाजारों में घरेलू गैस का उपयोग हो रहा है और गैस की किल्लत बनी है। जहां तक गैस रिफिलिग का मामला है तो क्षेत्र के आशापुर, बहेड़ा, बेनीपुर, अलीनगर, पकड़ी आदि बाजारों सहित विभिन्न गांवों में गैस एजेंसियों की मिलीभगत से खुलेआम हो रही है। गैस रिफिलिग में धड़ल्ले से घरेलू गैस का उपयोग किया जा रहा है। हालांकि, एसडीओ प्रदीप कुमार झा कहते हैं कि जल्द छापामारी अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी