डीएमसीएच में मरीज की मौत पर हंगामा, सड़क जाम

डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में मरीज की मौत पर शनिवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Nov 2018 11:42 PM (IST) Updated:Sat, 24 Nov 2018 11:42 PM (IST)
डीएमसीएच में मरीज की मौत पर हंगामा, सड़क जाम
डीएमसीएच में मरीज की मौत पर हंगामा, सड़क जाम

दरभंगा । डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में मरीज की मौत पर शनिवार को परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित लोगों ने मेडिसिन विभाग के सामने अस्पताल रोड को जाम कर दिया। नाराज लोगों का आरोप था कि वरीय डॉक्टर के नहीं रहने सेमरीज की मौत हुई है। मेडिसिन वार्ड के डॉक्टरों व नर्सों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी कर रहे थे। सूचना मिलते ही दल-बल के साथ बेंता ओपी प्रभारी अविनाश कुमार झा पहुंचे । इसके बाद लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन, सभी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। बताया जाता है कि एपीएम थाने छेत्र के सिरनिया निवासी मो. सफी रहमान के पुत्र फूल मोहम्मद (60) को 21 नवंबर को मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया था । इससे पूर्व मरीज का इलाज एक निजी नर्सिंग में चल रहा था। मरीज दम्मा और हर्ट बीमारी से पीड़ित था। गुरुवार को मरीज का इको जांच कराया गया। इसमें रिपोर्ट नेगेटिव पाया गया । इसके बाद मरीज का ईसीजी कराया गया। लेकिन, शुक्रवार की रात अचानक ज्यादा तबियत खराब हो गया । उसे सांस लेने में कठिनाई होने लगी। मरीज की हालत गंभीर होने पर परिजन चिकित्सकों को खोजने लगे।

लेकिन, एक भी डॉक्टर नहीं मिल पाए। परिजन रात भर वरीय डॉक्टरों की तलाश में बिल-बिलाते रहे । शनिवार की सुबह 7 बजे मरीज की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों के आक्रोश को देखते हुए पीजी डॉक्टर और स्टाफ नर्स छुप गए। शव के पास जाने के लिए एक भी कर्मी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। इधर, पटना गए अधीक्षक डॉ. आरआर प्रसाद ने मोबाइल पर ही संबंधित अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और जमकर खबर ली। उन्होंन मेडिसीन विभाग के एचओडी डॉ. केके ¨सह से गायब वरीय डॉक्टरों का नाम तलब किया है। बताया कि कार्रवाई की जाएगी। वहीं बेंता ओपी प्रभारी झा और प्रभारी अधीक्षक डॉ. बालेश्वर सागर ने घटना स्थल पहुंचकर आक्रोशितों को समझाया । इसके बाद सभी लोग मान गए। प्रशासन की मौजूदगी में शव और परिजनों को सरकारी एंबुलेंस से घर भेज दिया गया। इधर, यूनिट इंचार्ज डॉ. आरके दास ने बताया कि मरीज दम्मा और हर्ट से पीड़ित था। उसके शरीर में प्रोटिन की कमी थी। मरीज पहले से ही गंभीर था।

chat bot
आपका साथी