पुल की रे¨लग तोड़ टेंपो नदी में गिरा, नौ जख्मी

बिरौल थाना क्षेत्र के हाटी पिपरा मुख्य मार्ग स्थित सफहा में क्षतिग्रस्त पुल पार करने के दौरान गुरुवार की देर शाम बिना नंबर प्लेट वाली टेम्पो रे¨लग को तोड़ते हुए नदी में गिर गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jan 2019 12:19 AM (IST) Updated:Fri, 11 Jan 2019 12:19 AM (IST)
पुल की रे¨लग तोड़ टेंपो नदी में गिरा, नौ जख्मी
पुल की रे¨लग तोड़ टेंपो नदी में गिरा, नौ जख्मी

दरभंगा । बिरौल थाना क्षेत्र के हाटी पिपरा मुख्य मार्ग स्थित सफहा में क्षतिग्रस्त पुल पार करने के दौरान गुरुवार की देर शाम बिना नंबर प्लेट वाली टेम्पो रे¨लग को तोड़ते हुए नदी में गिर गया। इससे टेंपो में सवार नौ लोग जख्मी हो गए। एक को गंभीर हालत में डीएमसीएच भेजा गया है। जबकि आठ लोगों की चिकित्सा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में की जा रही है। जख्मी लोगों में बलहा निवासी जुवैद (15),जुमेदा खातून (50), फरीदा खातून (40), ऐजुल (32), चांगवार निवासी गुलाब देवी (25), मालती देवी (30), गोपाल चौपाल (55), रीता देवी (50), दशमी देवी (55) शामिल हैं। ऐजुल की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। बताया जाता है कि सुपौल बस स्टैंड से पैसेंजर लेकर हाटी पिपरा सड़क से टेम्पो बलहा जा रही थी। यह सड़क काफी जर्जर है। सफहा के पास कमला नदी के ऊपर क्षतिग्रस्त पुल के पार करने के दौरान चालक टेम्पो पर से नियंत्रण खो दिया। टेम्पो लगभग 30 फुट नीचे खाई में गिर गई। लेकिन संयोग था कि नदी की धार में नहीं जाकर किनारे ही रुक गई। बीच नदी में गिरने पर ज्यादा क्षति होती। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी जख्मियों को बाहर निकाला गया। टीकाकरण कार्य कर लौट रही पीएचसी की एएनएम सबीना कुमारी ने इसकी सूचना पीएचसी प्रभारी को दी। प्रभारी ने एम्बुलेंस भेज कर सभी जख्मियों को पीएचसी में भर्ती कराया। यात्रियों ने बताया कि एक तो सड़क जर्जर है। ऊपर से चालक लापरवाही पूर्वक टेम्पो चला रहा था। मालूम हो कि इसी जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिरौल गंडौल सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान 28 दिसंबर को की थी।

chat bot
आपका साथी