बाल विवाह का विरोध करने वाली रिकी कुमारी की शिक्षा की होगी व्यवस्था : विधायक

दरभंगा। जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक सुनील चौधरी ने कहा कि गांवों का सर्वांगीण विकास होने से ही राज्य व देश का विकास संभव है। सरकार गांवों के सर्वागीण विकास के लिए कई कदम उठा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Oct 2019 12:19 AM (IST) Updated:Sat, 19 Oct 2019 12:19 AM (IST)
बाल विवाह का विरोध करने वाली रिकी कुमारी की शिक्षा की होगी व्यवस्था : विधायक
बाल विवाह का विरोध करने वाली रिकी कुमारी की शिक्षा की होगी व्यवस्था : विधायक

दरभंगा। जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधायक सुनील चौधरी ने कहा कि गांवों का सर्वांगीण विकास होने से ही राज्य व देश का विकास संभव है। सरकार गांवों के सर्वागीण विकास के लिए कई कदम उठा रही है। इसी का परिणाम है कि जहां युद्धस्तर पर सात निश्चय योजना के तहत विभिन्न विकासात्मक कार्य करवाए जा रहे हैं, वहीं गरीबों के लिए कई हितैषी योजनाएं भी लागू की गई है। विधायक शुक्रवार को क्षेत्र के रमौली गांव में 1.82 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होनेवाले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करने पहुंचे थे। विधायक ने कहा कि इस अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो जाने से यहां डॉक्टर व एएनएम नियमित रहकर मरीजों का समुचित इलाज करेंगे। कहा कि रमौली गांव में उनके प्रयास से 10 करोड़ रुपये की लागत से पंचायत सरकार भवन का निर्माण करवाया गया है और आने वाले दिनों में कई विकास के कार्य होंगे। कहा कि अब महिनाम गांव में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया जाएगा। वहीं, बलनी गांव में जमीन उपलब्ध होने के बाद वहां भी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण होगा। कहा की बाल विवाह का विरोध करने वाली रमौली गांव के रिकी कुमारी की शिक्षा की व्यवस्था करवाई जाएगी। इस अवसर पर विधायक ने जदयू जिलाध्यक्ष विनय चौधरी उर्फ अजय चौधरी की सराहना करते हुए कहा कि इनके नेतृत्व में जदयू का संगठन काफी मजबूत होगा। वहीं, जिलाध्यक्ष विनय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की लहर चल रही है। शिलान्यास समारोह में प्रमुख मनोज मिश्र, रमौली पंचायत के मुखिया कुमुद कुमार मिश्र, जमीनदाता कलानंद झा, पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव झा, शिव कुमार मिश्र, कंचन झा, गौतम झा, शशिकांत झा, ब्रजकिशोर यादव, सत्यनारायण झा, सुधीर झा, शैलेंद्र मोहन पासवान सहित राजग गठबंधन के कई नेताओं ने अपनी बात रखी।

chat bot
आपका साथी