चुनाव को देखते हुए सभी पुलिस पदाधिकारी रहें अलर्ट : एसडीपीओ

दरभंगा। विधानसभा चुनाव को लेकर सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने मंगलवार को लहेरियासराय थाने प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 01:05 AM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:12 AM (IST)
चुनाव को देखते हुए सभी पुलिस पदाधिकारी रहें अलर्ट : एसडीपीओ
चुनाव को देखते हुए सभी पुलिस पदाधिकारी रहें अलर्ट : एसडीपीओ

दरभंगा। विधानसभा चुनाव को लेकर सदर एसडीपीओ अनोज कुमार ने मंगलवार को लहेरियासराय थाने पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान एसडीपीओ ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव को देखते हुए अलर्ट रहने का निर्देश दिया। फरार अभियुक्तों को गिरफ्तारी करने और लंबित कुर्की जब्ती का निष्पादन करने को कहा। चुनाव को भयमुक्त कराने के लिए अभी से शातिर बदमाशों पर नजर रखने को कहा। जो जेल में बंद है उसके खिलाफ साक्ष्य जुटाने को कहा। ताकि, चुनाव दौरान किसी को जमानत नहीं मिल सके। इसके लिए कोर्ट में आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा। शातिरों बदमाशों को जेल में रखने और जिलाबदर करने के लिए सूची बनाने का आदेश दिया। संबंधितों पर सीसीए-3 और सीसीए-12 के तहत कार्रवाई के लिए प्रस्ताव देने को कहा। असामाजिक तत्वों पर अभी से निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा कि इसमें निर्दोष लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका भी ख्याल रखें। लंबित कांडों का निष्पादन और फरार अभियुक्तों को गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने को कहा। चुनाव में पुलिस पदाधिकारियों का अहम रोल होता है इसे देखते हुए उन्होंने फिर से सभी अंचल इंस्पेक्टरों और थानाध्यक्षों को बूथों का भौतिक सत्यापन और बलों का आकलन रिपोर्ट बनाने को कहा। बाहर से आने वाले फोर्स की रहने की व्यवस्था भी करने को कहा। बैठक में सदर अनुमंडल के सभी अंचल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष उपस्थित थे।

----------------------

chat bot
आपका साथी