शिथिलता बरतने वाले आवास सहायकों पर होगी कार्रवाई

बेनीपुर में एसडीओ प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार को आवास सहायकों की बैठक हुई। एसडीओ ने 16 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करवाए जा रहे आवास निर्माण कार्य की गहन समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Sep 2019 01:36 AM (IST) Updated:Wed, 25 Sep 2019 06:33 AM (IST)
शिथिलता बरतने वाले आवास सहायकों पर होगी कार्रवाई
शिथिलता बरतने वाले आवास सहायकों पर होगी कार्रवाई

दरभंगा । बेनीपुर में एसडीओ प्रदीप कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार को आवास सहायकों की बैठक हुई। एसडीओ ने 16 पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत करवाए जा रहे आवास निर्माण कार्य की गहन समीक्षा की। इस दौरान क्षेत्र के रमौली, महिनाम, जरिसो, शिवराम, माधोपुर व देवराम पंचायतों में आवास निर्माण कार्य में धीमी गति को लेकर उक्त पंचायतों के आवास सहायकों को कडी फटकार लगाते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने का कड़ा निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा की आवास निर्माण कार्य में अगर तेजी नहीं आई तो वैसे पंचायतों के आवास सहायकों के विरुद्ध कडी कार्रवाई होगी। सभी आवास सहायकों से बारी-बारी जानकारी हासिल की। आवास सहायकों ने अपनी समस्याएं भी एसडीओ के समक्ष रखी। एसडीओ ने बैठक में मौजूद शौचालय निर्माण के प्रखंड समन्वयक रुमा कुमारी को सभी पंचायतों में संवेदनशीलता कार्यक्रम चलाने का कड़ा निर्देश दिया। कहा की पंचायतों में 80 प्रतिशत शौचालय का निर्माण कार्य हो जाने के बाद भी लोग शाम ढलते ही कई गांवों के नजदीक खुले में शौच करने के लिए जा रहे हैं जिससे स्वच्छता पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है। बैठक में बीडीओ विनय मोहन झा सहित सभी पंचायतों के आवास सहायक मौजूद रहे।

-------------

chat bot
आपका साथी