बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने को ले 40 शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मानित

जिला शिक्षा अधिकारी महेश प्रसाद ¨सह ने शुक्रवार को जिले के 40 शिक्षक- शिक्षिकाओं को स्कूलों में अच्छे प्रबंधन और शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 12:28 AM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 12:28 AM (IST)
बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने को ले 40 शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मानित
बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने को ले 40 शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मानित

दरभंगा। जिला शिक्षा अधिकारी महेश प्रसाद ¨सह ने शुक्रवार को जिले के 40 शिक्षक- शिक्षिकाओं को स्कूलों में अच्छे प्रबंधन और शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए सम्मानित किया। जिला शिक्षा अधिकारी ¨सह ने कहा कि यह सम्मान आगे भी अच्छे और बेहतर कामों के लिए दिया जा रहा है। यह सम्मान रोटरी क्लब ऑफ मिथिला दरभंगा की ओर से डान बास्को स्कूल में आयोजित नेशलन बिलडर अवार्ड 2018 के लिए दिया गया है। राजकीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित मध्य विधालय शुभंकरपुर की प्राधानाध्यापिका मीरा कुमारी, मध्य विद्यालय बीबी पाकर की रूबी नसीबा, मध्य विधालय बंशीदास की कादंबरी रंजन, मवि कोठराम की इंदू कुमारी, मवि रहमगंज की मनीषा कुमारी, मवि सिमरा के रमेश कुमार झा, मवि गनौली के विनय कुमार, मवि सैदपुर के सोनी कुमारी, मवि तरौनी के मंजुला सिन्हा, मवि कलीगांव के मिति श्रीवास्तव, मवि रसियारी की पल्लवी कुमारी, मवि मदारपुर के डा. सुभाना बानो, मवि डिलही के मदन कुमार राय, मवि कमरौली के जितेंद्र कुमार झा, मवि मब्बी के शिवेंद्र कुमार मिश्रा, मवि गोरियाही के दिवाकर कुमार ¨सह, मवि वंशीदास की नुतन कुमारी, मवि अलिनगर के महेश्वर राम, मवि बसंतगंज के राज कुमार मंडल, बीबी ‌र्ग्लस मवि के महेश कुमार , मवि अमता की काजल कुमारी, मवि बलोर के राधा रमण झा, मवि पुरिया के दिनेश साह समेत चालीस शिक्षकों को सम्मानित किया गया। मंच का संचालन डॉन बास्को स्कूल के निदेशक एसएचआब्दी ने किया। इस मौके पर रोटरी के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी