हायघाट में 300 ने नहीं शुरू किया आवास निर्माण कार्य

दरभंगा। हायाघाट के प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने मझौलिया स्थित राजकीय नई तालीम बुनियादी विद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 12:13 AM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 06:09 AM (IST)
हायघाट में 300 ने नहीं शुरू किया आवास निर्माण कार्य
हायघाट में 300 ने नहीं शुरू किया आवास निर्माण कार्य

दरभंगा। हायाघाट के प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश कुमार ने मझौलिया स्थित राजकीय नई तालीम बुनियादी विद्यालय परिसर में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। कहा- प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के कुल सात हजार एक सौ 95 में से तीन सौ लाभार्थियों ने अबतक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है। आवास सहायक इनकी सूची बनाकर दो दिनों में प्रखंड कार्यालय में जमा कर दें। जो प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं करेंगे, उनके खिलाफ राशि वसूली के लिए नीलाम पत्रवाद दायर किया जाएगा। प्राथमिकी भी कराई जाएगी। आवास सहायक लाभार्थियों से संपर्क कर 28 फरवरी तक निर्माण कार्य पूर्ण करा उनका भुगतान जल्द सुनिश्चित करें। अन्यथा 28 फरवरी के बाद भुगतान विडो बंद हो जाएगा। समीक्षा बैठक में आवास सहायक बच्चा बाबूलाल देव, शंकर कुमार, गुणानंद यादव, अजय कुमार, सतीश चंद्र राय, अमरेश भास्कर, श्वेता प्रवीण, आरती कुमारी, विनीता कुमारी व जितेंद्र कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी