17 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, मनोज बने एपीएम थानाध्यक्ष

दरभंगा । एसएसपी बाबू राम ने बुधवार को 17 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें दो इंस्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 01:00 AM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 05:07 AM (IST)
17 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, मनोज बने एपीएम थानाध्यक्ष
17 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, मनोज बने एपीएम थानाध्यक्ष

दरभंगा । एसएसपी बाबू राम ने बुधवार को 17 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया। इसमें दो इंस्पेक्टर, दस दारोगा और पांच सहायक दारोगा शामिल हैं। इंस्पेक्टर दिलीप कुमार को एसएसपी कार्यालय का ओएसडी और सुबोध ठाकुर को सीआईएटी प्रभारी सहित वाहन चेकिग करने का दायित्च दिया गया है। दारोगा मनोज कुमार शर्मा को एपीएम थानाध्यक्ष बनाया गया है। विश्वविद्यालय से दारोगा मो. शमशाद को फेकला ओपी में योगदान देने को कहा गया है। जबकि, बहादुरपुर से संजय कुमार को रैयम थाना में बतौर कनीय दारोगा के रूप में योगदान देने का निर्देश दिया गया है। वहीं, विधेश कुमार सिंह को सिंहवाड़ा, अरूण कुमार झा को जाले, मोहसिन खां को लहेरियासराय, सुभाषचंद्र मंडल को बहादुरपुर और आशु दारोगा शंभूनाथ झा एसएसपी के आदेश के तहत सदर एसडीपीओ कार्यालय में योगदान देंगे। वहीं, सहायक दारोगा अरूण यादव को बहेड़ा, विधि व्यवस्था से उमेश कुमार सिंह को जाले, सिंहवाड़ा से रूपलाल बैठा को बिरौल, रहमतुल्ला खां को सिंहवाड़ा और मनीगाछी से बच्चन पासवान को बहेड़ा थाना भेजा गया है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को एसएसपी ने दो दिनों के अंदर चार्ज देकर योगदान देने को कहा है।

chat bot
आपका साथी