शिक्षकों के साथ गंदी राजनीति बंद करे सरकार

दरभंगा। नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण चंद्र की अध्यक्षता में गुरुवार को जनता कोश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 12:27 AM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 01:29 AM (IST)
शिक्षकों के साथ गंदी राजनीति बंद करे सरकार
शिक्षकों के साथ गंदी राजनीति बंद करे सरकार

दरभंगा। नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण चंद्र की अध्यक्षता में गुरुवार को जनता कोशी महाविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में सरकार, समाज व शिक्षक की भूमिका पर एक दिवसीय शिक्षक सम्मलेन का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह मुख्य अतिथि पुरण कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।सम्मलेन का संचालन संघ के •िाला उपाध्यक्ष राफीउद्दीन व दस्तगीर आलम व आशुतोष चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। प्रदेश अध्यक्ष पुरण कुमार ने कहा कि अगर शीघ्र सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के आलोक में सरकार सूबे के चार लाख नियोजित शिक्षकों को एक साथ समान काम के लिए समान वेतन एवं राज्यकर्मी का दर्जा आदि नहीं दिय गया तो मानसून सत्र में बिहार विधानसभा के समक्ष उग्र प्रदर्शन कर सरकार की नींद उड़ा दी जाएगी। उन्होंने सरकार से शिक्षकों व शिक्षा के साथ की जा रही गंदी राजनीति को बंद कर सामान काम का सामान वेतन व समान स्कूली शिक्षा प्रणाली लागू करने की मांग की।

संघ के प्रदेश महासचिव केशव कुमार व प्रदेश अध्यक्ष रामपुकार सिन्हा ने कहा कि छात्रों को पुस्तक एवं शिक्षको को मासिक वेतन नहीं देकर नीतीश सरकार अंग्रेजों की तरह प्रारंभिक शिक्षा बर्बाद कर रही है ताकि बिहार में शिक्षित समाज का निर्माण नहीं हो सके। संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ¨सह ने कहा कि शिक्षक व शिक्षा विरोधी नितीश सरकार के खिलाफ सड़क पर 1974 से भी बड़ा आंदोलन लाखों नियोजित शिक्षक खड़ा करेंगे और सभी मांगें पूरी नहीं हुई तो लोकसभा व विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सभी प्रत्याशियोंओ को हराने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर सभी अथितियों को पाग चादर भेंट कर सम्मानित किया गया।सम्मेलन को जिलाध्यक्ष रामचंद्र राय, सुपौल के पंकज ¨सह, कृष्ण कुमार ¨सह, दरभंगा जिलाध्यक्ष डॉ रे•ाउल्लाह, •िाला सचिव सौरभ ¨सह, रामलगन सरदार, विजय मंडल, आशुतोष चौधरी, अहसन शब्बीर गजाली, संजय महतो, उगन्त कुमार यादव, सोनू मिश्रा, राजेश कुमार, एनायतुल्लाह, कैलाश चौपाल, मो. असलम एवं मो इंतेया•ा सहित सैकड़ो शिक्षक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी