जगदीशपुर में विवाहिता की हत्या, लाश गायब

दरभंगा। नेहरा सहायक थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने का सनसनी खेज मामला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 May 2017 12:55 AM (IST) Updated:Thu, 25 May 2017 01:23 AM (IST)
जगदीशपुर में विवाहिता की हत्या, लाश गायब
जगदीशपुर में विवाहिता की हत्या, लाश गायब

दरभंगा। नेहरा सहायक थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मामले का पता लगाया जा रहा है। विवाहिता के पिता मधुबनी जिला के मधेपुर थाना अंर्तगत भगवानपुर पंचायत के भीठ भगवानपुर गांव के सुरेन्द्र मुखिया ने बताया कि 23 मई को जगदीशपुर के किसी ग्रामाणी ने फोन कर बताया कि आपकी बेटी को मारकर लाश कहीं गायब कर दिया गया है। सूचना मिलने पर हम अपने कुछ ग्रामीणों के साथ जगदीशपुर अपने पुत्री के घर गए तो घर में ताला लगा था। अपनी पुत्री के बारे में पूछताछ किए तो कोई कुछ बताने से इंकार कर दिए। खोजबीन करते हुए हमलोग जब दामाद के भाई के हैचरी पर पहुँचे तो मुखिया और अन्य लोगों ने एक सादा कागज पर हमलोगों को अंगूठा लगाने को कहा। हम अपने आदमी से उसे पढवाए तो उस पर लिखा था कि मेरी पुत्री की मौत बीमारी से हो गई है। जब हमलोगों ने कहा कि मेरी पुत्री की मौत बीमारी से नहीं हुई है। आपलोग उसे मार दिए हैं। फिर भी उनलोगों ने हमलोगों से उस कागज पर जबरन अंगूठा और हस्ताक्षर करवा लिया है। इस संबंध में स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रहीह है। प्राप्त समाचार के अनुसर तीन माह पूर्व ही रीता की शादी जगदीशपुर के रामचन्द्र सहनी के पुत्र इंदल सहनी से हुई थी। उसक पिता के अनुसार उन्होंने अपनी क्षमता के हिसाब से ज्यादा करीब पांच लाख रुपये शादी में खर्च किया था। उसक पिता गत 8 मई को अपनी पुत्री की बिदागरी करवाने के लिए जगदीशपुर गए थे। लेकिन ससुराल वालों ने बिदागरी नहीं की । उन्हें बताया गया कि 17 मई को बिदागरी होगी। जब 17 मई को गए तो परिवार में शादी होने की बात कह बिदागरी टाल दी गई। दूसरी ओर इस बात की चर्चा चौक चौराहों पर जोरो पर है कि इंदल सहनी को अपनी नयी नवेली दुल्हन से किसी बात को लेकर गत 22 मई की संध्या तूतू-मैं-मैं हुई। इसके बाद इंदल ने एक डंडा से अपनी पत्नी रीता के सर पर मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आनन-फानन में रातों रात लाश को कहीं ठिकाना लगा दिया गया।

chat bot
आपका साथी