गंगासागर मोहल्ले में मिले वायरल बुखार के 16 मरीज

शहर के गंगासागर मोहल्ले में सिविल सर्जन के आदेश पर स्वास्थ्य कर्मी ने रविवार को डेंगू मरीजों की खोजबीन की। लेकिन डेंगू का एक भी मरीज नहीं मिला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 01:07 AM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 01:07 AM (IST)
गंगासागर मोहल्ले में मिले वायरल बुखार के 16 मरीज
गंगासागर मोहल्ले में मिले वायरल बुखार के 16 मरीज

दरभंगा । शहर के गंगासागर मोहल्ले में सिविल सर्जन के आदेश पर स्वास्थ्य कर्मी ने रविवार को डेंगू मरीजों की खोजबीन की। लेकिन डेंगू का एक भी मरीज नहीं मिला। अलबत्ता वायरल बुखार के 16 मरीज मिले। कर्मी गौतम ने गंगासागर में डॉ.सुनीति सिन्हा नर्सिंग होम से डेंगू या बुखार के मरीज की खोज शुरू की। रूद्रगंज, दूरसंचार, दुर्गापूजा स्थल, गंगासागर पोखर के दक्षिण पश्चिम रोड और मारवाडी कॉलेज के मोहल्लों में मुआयना किया। सिविल सर्जन डॉ. डीके मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. जेके महतो ने बताया कि इस मौसम में अब तक एक भी मरीज में डेंगू रोग की पुष्टि नहीं हुई है। कर्मी हरेक दिन डीएमसीएच के डेंगू वार्ड में जाकर रिपोर्ट दर्ज कर रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि डेंगू के लक्षण के आधार पर डीएमसीएच में इलाज होता है। वहां माइक्रोबायोलॉजी विभाग की लेबोरेटरी में एलाइजा जांच के बाद ही डेंगू रोग की पुष्टि होती है। पैथोलाजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार चौधरी ने बताया कि डेंगू रोग की जांच के लिए एनएस-वन या एंटीजेन स्क्री¨नग टेस्ट किया जाता है। लेकिन डेंगू की पुष्टि आइजीएम और आइजी से ही होती है। इस रोग की जांच की व्यवस्था मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में ही है। किसी भी निजी पैथोलाजी में इसकी सुविधा नहीं है। अधीक्षक डॉ. आरआर प्रसाद ने बताया कि उन्हें कुछ रोगियों में डेंगू होने की सूचना मिली है, लेकिन अब तक उनके पास डेंगू के मरीज की पुष्टि की रिपोर्ट नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी