आरपीएफ ने गुमशुदा बच्चा को परिजन से मिलाया

दरभंगा । दरभंगा आरपीएफ ने एक गुमशुदा बच्चा को बरामद कर उसके परिजन को सौंप दिया। बताया जाता है कि 14

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 12:35 AM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 01:23 AM (IST)
आरपीएफ ने गुमशुदा बच्चा को परिजन से मिलाया
आरपीएफ ने गुमशुदा बच्चा को परिजन से मिलाया

दरभंगा । दरभंगा आरपीएफ ने एक गुमशुदा बच्चा को बरामद कर उसके परिजन को सौंप दिया। बताया जाता है कि 14 वर्षीय बच्चा बिगत दो दिनों से प्लेटफार्म पर भटक रहा था। जब इसकी जानकारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार विश्वकर्मा को हुई तो उन्होंने बच्चे से काफी पूछताछ की। लेकिन, वह बोलने से असमर्थ था। मूक बधिर रहने के कारण असका नाम व पता मालूम नहीं चल पा रहा था। हालांकि, उसने इंस्पेक्टर के हाथ में मोबाइल को देख इशारा किया। इसके बाद उन्होंने अपना मोबाइल उसे दिया। वह नंबर डायल कर मोबाइल वापस कर दिया। जब बात की तो पता चला कि बात करने वाले शख्स उसके पिता हैं। वे भी अपने पुत्र की तलाश में भटकने की बात कही। इसके बाद उन्हें दरभंगा स्टेशन आकर अपने बच्चे को ले जाने की बात कही। वैशाली जिले के मनियारपुर थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी क¨वद्र राय अपने पुत्र चंदन कुमार को लेने के लिए दरभंगा पहुंच गए। अपने मूक बधिर पुत्र को सही सलामत देख गले से लिपट गए। वे बार-बार इंस्पेक्टर के प्रति आभार जताते रहे। बताया जाता है कि वह किसी ट्रेन से भटकते दरभंगा पहुंच गया था।

chat bot
आपका साथी