शिविर लगाकर करें लंबित मामलों का निष्पादन

दरभंगा। जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर ¨सह ने विद्युत विभाग के अभियंताओं को कैम्प का आयोजन कर सभी लंबित परि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 01:24 AM (IST)
शिविर लगाकर करें लंबित मामलों का निष्पादन
शिविर लगाकर करें लंबित मामलों का निष्पादन

दरभंगा। जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर ¨सह ने विद्युत विभाग के अभियंताओं को कैम्प का आयोजन कर सभी लंबित परिवाद पत्रों को निष्पादित करने का आदेश दिया है। जिला व अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय के कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने बताया कि विद्युत विभाग से संबंधित बड़ी संख्या में परिवाद पत्र प्राप्त हो रहे हैं। इसके विरुद्ध इसके निष्पादन की स्थिति धीमी है। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने उक्त आदेश दिया। सदर लोक शिकायत निवारण कार्यालय में परिवाद पत्र के निष्पादन की स्थिति धीमी पाई गई। निष्पादन में

तीव्रता लाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने लोक शिकायत निवारण कार्यालय में प्राप्त परिवाद पत्रों पर व्यक्तिगत रूप से सभी लोक प्राधिकार को दिलचस्पी लेते हुए समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। लोक प्राधिकारों की सुनवाई

से जानबूझ कर अथवा लापरवाही से अनुपस्थित रहना महंगा पड़ सकता है। सरकार के स्तर पर लोक प्राधिकारों के अनुपस्थिति को काफी गंभीरता से लिया गया है। इस पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने को कहा गया। डीएम ने सभी विभागों के प्रभारी पदाधिकारियों को लोक शिकायत से संबधित मामलों पर सजग एवं संवदेनशील रहने की हिदायत दी गई।

chat bot
आपका साथी