एमएसयू ने चलाया संवाद कार्यक्रम

दरभंगा । यूनियन की ओर से शनिवार को होरलपट्टी महादेव मंदिर के प्रांगण में कार्यकर्ता संवाद सह प्रशिक्

By Edited By: Publish:Sun, 25 Sep 2016 12:59 AM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2016 01:40 AM (IST)
एमएसयू ने चलाया संवाद कार्यक्रम

दरभंगा । यूनियन की ओर से शनिवार को होरलपट्टी महादेव मंदिर के प्रांगण में कार्यकर्ता संवाद सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। विमल मैथिल व गोपाल चौधरी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में औद्योगिक क्रांति शिक्षा नीति में बदलाव व अन्य जनसमस्याओं में मिथिलावासी की सहभागिता पर जोर दिया गया। इस दौरान कार्यकर्ता संवाद के माध्यम से मिथिला के विकास पर परिचर्चा भी की गई। इस दौरान मिथिला की समस्या को दूर करने के लिए वक्ताओं ने कहा कि जब तक बंद पडे़ चीनी मिल, जूट मिल, अशोक पेपर मिल चालू नहीं किया जाता है, तब तक मिथिला का विकास संभव नहीं है। किसानों को मुफ्त बिजली की व्यवस्था करने, मछली पालन व मखाना उत्पादन को बढावा देने के लिए सरकार को कारगर नीति बनानी होगी। वहीं फूड प्रोसे¨सग यूनिट व फूड पार्क की समुचित व्यवस्था की मांग की गई। इस दौरान अमित ¨सह, प्रभाकर ठाकुर, विद्याभूषण राय, अविनाश भारद्वाज, उज्ज्वल झा, उमंग चौधरी, आनंद बैठा, नंदलाल सहनी, अजीत प्रकाश, मनोज दास, सरोज आनंद ने विचार रखे। कार्यक्रम का उद्घाटन भुवनेश्वर झा, उग्रनाथ मिश्रा, प्रभाकर ठाकुर, पंडित श्रीकृष्णदेव झा, ¨वदेश्वर झा ने संयुक्त रूप से किया।

chat bot
आपका साथी