बीडीओ ने किया निरीक्षण, बंद मिला विद्यालय

दरभंगा। बीडीओ रागनी साहू ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के कई मध्य व प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्ष

By Edited By: Publish:Sun, 03 Apr 2016 12:37 AM (IST) Updated:Sun, 03 Apr 2016 12:37 AM (IST)
बीडीओ ने किया निरीक्षण, बंद मिला विद्यालय

दरभंगा। बीडीओ रागनी साहू ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के कई मध्य व प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अहियारी उत्तरी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बंद मिला। विद्यालय के बाहर छात्र खड़े होकर ताला खुलने का इंतजार काफी देर से कर रहे थे। लेकिन, किसी भी शिक्षक का अता पता नहीं था। वहीं प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर में तीन शिक्षकों की जगह मात्र एक पाए गए। पूछे जाने पर पता चला कि वहां चार दिनों से मध्याहन भोजन भी बंद है। बीडीओ ने जब पंजी की मांग की तो उपलब्ध नहीं कराया गया। वहां सूचना पट्ट पर भोजन तालिका की सूची भी नहीं लगाया गया था। बीडीओ ने बताया कि दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को लिखा जाएगा।

¨सहवाडा संस के अनुसार, बीडीओ डॉ.शशि प्रकाश ने शनिवार को तीन मध्य विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। गो¨वदपुर मध्य विद्यालय में 514 की जगह 369 छात्र मौजूद थे। माधोपुर मध्य विद्यालय में भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने की हिदायत दी गई। बनौली मध्य विद्यालय में गंदगी देख बीडीओ बिफर पड़े। प्रधानाध्यापक डॉ.शिवशंकर प्रभात से सफाई पर ध्यान देने को कहा। उधर, आठ जनवरी को बनौली नये भवन में स्कूल के उद्घाटन के दस दिन बाद पठन पाठन ठप रहने की जानकारी ली तो एच एम ने बताया कि स्कूल परिसर में शौचालय व किचेन शेड नहीं रहने के कारण बच्चों की परेशानी देख तत्काल पढाई को स्थगित कर दिया गया है। सहायक शिक्षिक नूतन कुमारी के सहारे संचालित स्कूल की प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी व उषा कुमारी के अनुपस्थिति के बारे में कहा कि दोनों शिक्षक डीएलए की ट्रे¨नग में गई हैं।

chat bot
आपका साथी