न्यिायोचित नहीं पेंशनधारियों का भुगतान रोकना : फोरम

दरभंगा। स्ट्रगल फोरम फॉर रिटायर्ड टीचर्स व नन टी¨चग इंप्लाइज आफ लनामिविवि ने वीसी को एक स्मार पत्

By Edited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 01:52 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 01:52 AM (IST)
न्यिायोचित नहीं पेंशनधारियों का भुगतान रोकना : फोरम

दरभंगा। स्ट्रगल फोरम फॉर रिटायर्ड टीचर्स व नन टी¨चग इंप्लाइज आफ लनामिविवि ने वीसी को एक स्मार पत्र देकर सरकार की ओर से विमुक्त राशि का भुगतान अविलंब करने की मांग की है। फोरम के अध्यक्ष डॉ. रमानंद ठाकुर व महासचिव डॉ. हरिनारायण ¨सह ने कुलपति से 41 करोड़ 80 लाख 62 हजार रुपये शीघ्र भुगतान करने की बात कही है। इनका कहना है कि सरकार की ओर से 24 जुलाई 2015 को निर्गत निर्देश से यह स्पष्ट है कि वेतन निर्धारण के सर्वोच्च व अंतिम अधिकारी विवि है। ऐसे में पेंशनादि मद में बकाये का भुगतान रोकना न्यायोचित्त नहीं है। स्मार पत्र में स्पष्ट करते हुए कहा गया है कि सरकार तीन किस्तों में 85 करोड़, 78 लाख 88 हजार 420 रुपये विमुक्त कर चुकी है। विवि की गणना के अनुसार शत प्रतिशत पेंशन अंतर बकाये के भुगतान में 83.49 करोड़ खर्च होना है। फिर भी 2.30 करोड़ बच जाता है। दोनों नेताओं का कहना है कि विवि के पास 41 करोड़ 80 लाख 62 हजार 982 रुपये चार महीने से रखे हैं। इधर, भुगतान के लिए कई तरह का बहाना बनाया जा रहा है। विवि की ओर से 45 प्रतिशत भुगतान देने पर भी महज 37 करोड़ 57 लाख खर्च होना है। इस हिसाब से भी 4 करोड़ 24 लाख रुपये शेष रह जाता है। इन नेताओं ने बैंक सूद आदि का हिसाब बताते हुए 54 प्रतिशत भुगतान करने की बात कही है। साथ ही 15 प्रतिशत में से 6 प्रतिशत का भुगतान करने पर दोनों ने वीसी के प्रति धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।

छात्र राजद का धरना आज

दरभंगा, संस : कॉलेजों व केंद्रीय पुस्तकालय में अनियमितता व भ्रष्टाचार के विरोध में छात्र राजद ने मंगलवार को लनामिविवि में धरना देने का निर्णय लिया है। छात्र राजद लनामिविवि के अध्यक्ष विनेश कुमार मंडल ने यह जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी