छात्र समागम 7 को ¨सडिकेट का करेगा घेराव

दरभंगा। छात्र समागम ने भारतेश्वरी मारवाड़ी संस्कृत महाविद्यालय, छपरा के प्रधानाचार्य डॉ. गजानन पांडेय

By Edited By: Publish:Fri, 31 Jul 2015 12:52 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2015 12:52 AM (IST)
छात्र समागम 7 को ¨सडिकेट का करेगा घेराव

दरभंगा। छात्र समागम ने भारतेश्वरी मारवाड़ी संस्कृत महाविद्यालय, छपरा के प्रधानाचार्य डॉ. गजानन पांडेय की सेवा को अनुमोदित करने के विरोध में 7 अगस्त को ¨सडिकेट के घेराव करने का निर्णय किया है। का¨सदसंविवि में गत दिन अनुमोदन व वेतन निर्धारण समिति की बैठक में डॉ. पांडेय की सेवा अनुमोदित कर देने के विरोध में गुरुवार को विवि में छात्र समागम ने धरना दिया। छात्र समागम के संस्कृत विवि अध्यक्ष डॉ. कृपानाथ महापात्र की अध्यक्षता में आयोजित धरना में कई वक्ताओं ने विचार रखे। जदयू के जिला प्रवक्ता डॉ. अंजीत चौधरी ने कहा कि विवि ने राज्यादेश के विरुद्ध प्रधानाचार्य की सेवा अनुमोदित करने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में विवि की ओर से कुलाधिपति के समक्ष सही तथ्य नहीं रखा गया है। सीनेट सदस्य प्रदीप कुमार महतो ने कहा कि इस संदर्भ में कुलाधिपति व कुलपति स्तर पर जो भी निर्णय लिया गया है, उसका वे सब विरोध करते रहेंगे। साथ ही विवि की नियुक्ति में रोस्टर का पालन नहीं होने का आरोप भी उन्होंने लगाया। मो. कलाम ने कहा कि राज्य सरकार से वीसी को बर्खास्त करने की बात कही। मौके पर श्याम किशोर राम, अरुण झा राम प्रकाश सहनी, राकेश कुमार झा, अशोक, नवनीत, अवधेश यादव, राधेश्याम पासवान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी