चंद गज जमीन की फसाद में भाई की मौत

दरभंगा। बहेड़ी थाने के टेर गांव में दो सहोदर भाइयों के बीच चंद गज जमीन की लड़ाई में एक भाई की मौत ह

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 12:45 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 12:45 AM (IST)
चंद गज जमीन की फसाद में भाई की मौत

दरभंगा। बहेड़ी थाने के टेर गांव में दो सहोदर भाइयों के बीच चंद गज जमीन की लड़ाई में एक भाई की मौत हो गई। पता चला रामप्रकाश यादव उर्फ मेंदर यादव व उपेंद्र यादव के बीच मंगलवार शाम झंझट हुआ। उठा-पटक हुई, जिसमें अधेड़ उपेंद्र धरती पर गिर गया और उसके प्राण पखेड़ू उड़ गए। आनन-फानन में श्मशान ले जाकर शव को जलाया जाते देख किसी ने एसएसपी अजीत कुमार सत्यार्थी को टेलीफोनिक सूचना दी, जिसके बाद बहेड़ी थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद मौके पर पहुंचे और अ‌र्द्धजली लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजवाया। एसएसपी ने कहा कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि उसकी हत्या हुई या हार्ट अटैक से मौत हुई। उधर, पति की मौत के सदमे में उसकी पत्नी मरनासन्न है। उसे दिल का दौड़ा पड़ने के बाद दरभंगा में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का इकलौता पुत्र दिल्ली में रहकर काम-धंधा करता है। चार बेटियों में तीन की शादी हो चुकी है। एक कुंवारी है।

chat bot
आपका साथी