इमरजेंसी वार्ड में एक माह से ठप है सीसीटीवी कैमरा

दरभंगा। डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे एक माह से बंद है। इस बीच यहां किसी तरह

By Edited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 01:08 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 01:08 AM (IST)
इमरजेंसी वार्ड में एक माह से ठप है सीसीटीवी कैमरा

दरभंगा। डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे एक माह से बंद है। इस बीच यहां किसी तरह का हादसा हो जाता है तो इसका जिम्मेवार कौन होगा? इस कैमरे के यहां लगे करीब चार माह बीते गए हैं। आपूर्तिकर्ता को इसकी सूचना दी जा चुकी है। बावजूद उनके स्तर पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है। आपूर्तिकर्ता ने टूटे कैमरे की मरम्मत पर 30 हजार रुपये खर्च होने की बात बता कर अपना पल्लू झाड़ लिया है। जानकारी के अनुसार 25 मई को इस वार्ड में डॉक्टर व मरीज के परिजनों के बीच मारपीट हुई थी। उसी दौरान कैजुएल्टी ऑफिसर के चैम्बर में लगे डिस्प्ले को तोड़ दिया गया। जिससे यह कैमरा काम करना बंद कर दिया। इसके बाद यह व्यवस्था ठप हो गई। इधर अस्पताल अधीक्षक के आदेश पर आपूर्तिकर्ता इस कैमरे की मरम्मत करने वार्ड पहुंचे। सूत्र बताते हैं कि एक एजेंसी इस कैमरे की मरम्मत के नाम पर ठीक उपकरण लेकर चली गई। उसे लौटाया भी नहीं गया। अस्पताल अधीक्षक कार्यालय ने इस संबंध में अभी तक एजेंसी से पूछताछ नहीं की है न ही स्थानीय स्तर पर खोजबीन की गई है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसके मिश्रा ने बताया कि इसकी खोजबीन की जाएगी। तत्काल इस कैमरे की मरम्मत के लिए अन्य एजेंसी से सम्पर्क किया गया है।

chat bot
आपका साथी