6 थानों में एकसाथ हुई चे¨कग

जासं, दरभंगा : मंगलवार शाम शहरी क्षेत्र के सभी छह थानों ने एसएसपी मुन महाराज के आदेश पर एक साथ चे

By Edited By: Publish:Tue, 28 Apr 2015 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2015 10:45 PM (IST)
6 थानों में एकसाथ हुई चे¨कग

जासं, दरभंगा : मंगलवार शाम शहरी क्षेत्र के सभी छह थानों ने एसएसपी मुन महाराज के आदेश पर एक साथ चे¨कग अभियान चलाया और बड़ी संख्या में बिना हेलमेट व कागजातों के अभाव में मोटरसाइकिल चालक पकड़ गए। उउनसे जुर्माना वसूला गया। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में दस गाड़ियों से दस हजार रुपये वसूले गए। सिटी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने कहा कि इस दौरान चौक-चौराहों पर खुलेआम सिगरेट-बीड़ी पीने वाले भी पकड़े गए।

chat bot
आपका साथी