ट्रांसफॉर्मर पर गिरा ठनका, आपूर्ति ठप

दरभंगा सदर, संस : सदर प्रखंड के फतुलहा गांव में शनिवार की देर रात ट्रांसफार्मर पर ठनका गिरने से

By Edited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 01:01 AM (IST)
ट्रांसफॉर्मर पर गिरा ठनका, आपूर्ति ठप

दरभंगा सदर, संस : सदर प्रखंड के फतुलहा गांव में शनिवार की देर रात ट्रांसफार्मर पर ठनका गिरने से उससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। राजद नेता मो जुबैर आलम ने बताया कि जलजला के आने से दर्जनों बुजुर्ग महिला व पुरुष जो हृदय रोग से पीड़ित हैं,उन्हें खुले स्थान पर पॉलिथीन टांग पर खटिया पर रखा गया है। जब सिविल सर्जन व सदर स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ अविनाश चंद्र मिश्रा को मोबाइल पर लगाया गया। तो कोई जवाब नहीं आया। जानकारी विघायक ललित यादव को सूचना मिली तो उन्होंने स्वास्थ्य महकमा को भेजने की बात कही। भूकंप से शहबाजपुर, सारामहममद, सोनकी, रानीपुर, कबिरचक, धोई, बिजली, अतिहर, अदलपुर, सहित कई गांवों में एसबेस्टस व कच्चे मकानों के गिरने की सूचना है। इस संबंध में सदर बीडीओ संतोष कुमार सुमन ने बताया कि कहीं से कोई घटना की सूचना नहीं है।

chat bot
आपका साथी