एक मंच पर आएं वैश्य उप जातियां

दरभंगा, संस : वैश्य समाज अपने समाज की उप जातियों से निकलकर जब तक एक छतरी के नीचे नहीं आएगा तब तक वह

By Edited By: Publish:Mon, 22 Dec 2014 01:08 AM (IST) Updated:Mon, 22 Dec 2014 01:08 AM (IST)
एक मंच पर आएं वैश्य उप जातियां

दरभंगा, संस : वैश्य समाज अपने समाज की उप जातियों से निकलकर जब तक एक छतरी के नीचे नहीं आएगा तब तक वह विकसित समाज नहीं बनेगा। अंतिम पंक्ति में बैठे हमारे समाज के उस व्यक्ति का कभी उद्धार नहीं होगा, जिसकी हम चिंता कर रहे हैं। रविवार को वार्ड नं. 35, 36 एवं 43 की वैश्य महासभा इकाईयों की राम दयाल साह की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रधान सचिव गणेश महथा ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज 23 उप जातियों में बंटकर अपनी शक्ति गंवाए बैठा है। अगर हम एक मंच पर आ जाएं तो हमारी संख्या 25 प्रतिशत से अधिक हो जाती है। कोई भी राजनीतिक दल या सरकार हमारी अनदेखी करने का साहस नहीं करेगी। महासभा के मुख्य संरक्षक रविन्द्र नाथ ठाकुर ने कहा कि आपस में शादी ब्याह कर हम लोग उप जातियों का बंधन तोडे़ंगे। मीडिया प्रभारी दिलीप पूर्वे और जितेन्द्र साह भानु ने कहा कि सभी उप जातियों को वैश्य विकास महासभा के बैनर तले एकजुट होकर एकता का परिचय देना होगा। बैठक को वीरेन्द्र पंजियार, राजीव कुमार गुप्ता, सुरेन्द्र पंजियार शंभू प्रसाद गुप्ता, मनोज साह, बलराम पंजियार, शिवशंकर साह, कृष्ण कुमार शर्मा और अशोक नायक आदि ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी