अतिक्रमण हटाने को ले नोटिस भेजे जाने से अफरातफरी

दरभंगा, संस : अतिक्रमण हटाने को लेकर गलत लोगों को नोटिस भेजे जाने का मामला प्रकाश में आया है। पूरा

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 01:08 AM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 01:08 AM (IST)
अतिक्रमण हटाने को ले नोटिस भेजे जाने से अफरातफरी

दरभंगा, संस : अतिक्रमण हटाने को लेकर गलत लोगों को नोटिस भेजे जाने का मामला प्रकाश में आया है। पूरा मामला बहादुरपुर अंचल के सिमरा नेहालपुर स्थित चतरिया गांव का बताया जा रहा है। इस गांव के पासवान टोली के 12 लोगों को अंचल कार्यालय से नोटिस भेजा गया है कि आप लोग सड़क की भूमि का अतिक्रमण कर घर बनाए हैं। इसे अविलंब खाली करें। नोटिस मिलने से पूरे टोले में अफरातफरी मच गई है।

जिला परिषद अध्यक्ष भोला सहनी के नेतृत्व में इन लोगों ने सीओ गिन्नी लाल प्रसाद से मिलकर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया। ग्रामीण परमेश्वर पासवान, राजकुमार पासवान, सुखदेव गिरि, चलितर पासवान, लालू पासवान, किशोर पासवान आदि ने बताया है कि अंचल कार्यालय से जिस जमीन को लेकर नोटिस भेजा गया है, उसका खेसरा न. 459 है। जबकि, हम लोग खेसरा न. 424, 25, 26, 27, 28 पर अवस्थित हैं, जो अतिक्रमण की जद में नहीं है। सीओ ने अंचल अमीन से उक्त खेसरा की पुन: रिपोर्ट देने को कहा है।

---------

chat bot
आपका साथी