एसएसपी बने युवाओं के रॉल मॉडल

दरभंगा, जासं : दरभंगा के लिए नासूर बन चुकी पंगु ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए उठाए जा रहे कदमों

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 01:12 AM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 01:12 AM (IST)
एसएसपी बने युवाओं के रॉल मॉडल

दरभंगा, जासं : दरभंगा के लिए नासूर बन चुकी पंगु ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए उठाए जा रहे कदमों के चलते आम लोगों के साथ युवाओं के भी रॉल मॉडल बन गए हैं एसएसपी मनु महराज। सीएम लॉ कॉलेज व सीएम कॉलेज के एनएसएस कार्यकर्ताओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों से ट्रैफिक नियंत्रण की अपील की। निधि सिन्हा, कुमार अमित राज, कौशिकी श्वेता, शिवानी कुमारी, गणेश कुमार साह, राखी कुमारी, पल्लवी कुमारी, सुलेखा प्रियंका कुमारी सड़क पर लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील करते रहे। कई छात्रों ने एसएसपी मनु महाराज का वेश धारण कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। इधर, बलभद्रपुर लहेरियासराय स्थित संस्कार वैली स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहेरियासराय टावर पर ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए बुधवार को लोगों को जागरूक किया। सड़क पर जेब्रा कॉसिंग व ट्रैफिक सिग्नल बनाकर उनकी अहमियत समझाते नजर आए स्कूली बच्चे। साथ ही हर आते-जाते मोटरसाइकिल चालकों से हेलमेट पहनने की गुजारिश करते रहे। वहीं बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे एसएसपी दफ्तर भी गए। और उन्हें ट्रैफिक में सुधार के लिए अपनी ओर से बधाई दी। बच्चों की हौसला आफजाई के लिए चैंबर से बाहर निकले और उन्हें संबोधित किया।

---------

chat bot
आपका साथी