बिरौल में सीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

दरभंगा। मुख्यमंत्री जीतन राम माझी दो दिवसीय दरभंगा दौरे के पहले दिन शनिवार की दोपहर बिरौल पहुंचे। वह

By Edited By: Publish:Sat, 29 Nov 2014 02:41 PM (IST) Updated:Sat, 29 Nov 2014 02:41 PM (IST)
बिरौल में सीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

दरभंगा। मुख्यमंत्री जीतन राम माझी दो दिवसीय दरभंगा दौरे के पहले दिन शनिवार की दोपहर बिरौल पहुंचे। वहा पहुंचने के साथ ही सशस्त्र बल के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद सीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर तीन करोड़ 33 लाख रुपये की लागत वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया। उसके बाद कार्यक्रम स्थल ओंकार उच्च विद्यालय पहुंचे। वहा तीन करोड़ 17 लाख रुपये की लागत वाले मॉडल स्कूल के भवन की आधारशिला रखी। इसी दौरान जिले में बने विद्यालय भवनों समेत कुल 771 योजनाओं का उन्होंने रिमोट से उद्घाटन किया। साथ ही लगभग 21 करोड़ की लागत से बननेवाली योजनाओं का शिलान्यास भी।

स्कूली बालिकाओं ने मिथिला की परंपरा के अनुरूप मुख्यमंत्री का स्वागत किया। उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री बैद्यनाथ सहनी भी हैं। सीएम शाम में जिला मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

chat bot
आपका साथी