शुष्क रहेगा मौसम, बुंदाबांदी भी संभव

दरभंगा, जासं : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। जबकि, कुछ इ

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 02:14 AM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 02:14 AM (IST)
शुष्क रहेगा मौसम, बुंदाबांदी भी संभव

दरभंगा, जासं : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। जबकि, कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना है। छठ पर्व तक मौसम में उतार- चढ़ाव रह सकता है। खेती-बारी के लिए यह सुनहरा अवसर है। पिछले तीन दिनों का औसत अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 31.4 व 17.1 डिग्री सेल्सियस रहा। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पूर्वानुमान की अवधि में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल देखे जा सकते हैं। इस अवधि में उत्तर तथा मध्य बिहार के जिलों में एक-आध स्थानों पर 27 अक्टूबर को हल्की बूंदाबादी भी हो सकती है। अधिकतर स्थानों पर मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है।

----------

29 अक्टूबर तक ऐसा रहेगा हाल

-औसतन 2 से 9 किमी प्रति घटा की गति से पुरवा हवा चलने की संभावना है।

-27 अक्टूबर को पछिया हवा चल सकती है।

-सापेक्ष आ‌र्द्रता सुबह में करीब 75 से 85 प्रतिशत तथा दोपहर में 45 से 50 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

-न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

----------

समसामयिक सुझाव

-पूर्वानुमानित मौसम के एक-आध स्थानों पर हल्की बूंदावादी होने की संभावना को देखते हुए तैयार अगेती धान की कटनी तथा दौनी के कार्य में सावधानी बरतें।

-रबी फसलों के समय से बुआई के लिए खेत की तैयारी करें, जुताई के बाद पाटा अवश्य चला दें।

-रबी मक्का की बुआई के लिए खेत की तैयारी करें। खेतो में अंकुरण के लायक नमी बनाये रखने के लिए खाली खेतों की प्रत्येक जुताई के बाद पाटा अवश्य चला दें।

-आलू रोप के लिए भी उपयुक्त समय चल रहा है। रोप के लिए कुफरी चन्द्रमुखी, कुफरी अशोका, कुफरी पुखराज, कुफरी बादशाह, कुफरी लालीमा, कुफरी ज्योति तथा राजेन्द्र आलू-2 आदि अनुशसित किस्मों की बुआई करें।

-मटर, मसूर की बुआई करें। मटर की मालवीय मटर 15, अर्पणा, हरभजन व पूसा प्रभात किस्मों की बुआई करें।

chat bot
आपका साथी