काली पूजा की धूम

बिरौल, संस : अनुमंडल क्षेत्र में दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। वहीं काली पूजा की धूम मची है।

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 02:13 AM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 02:13 AM (IST)
काली पूजा की धूम

बिरौल, संस : अनुमंडल क्षेत्र में दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। वहीं काली पूजा की धूम मची है।

सुपौल के खोरागाछी ,हनुमान नगर काली चौक,हाटी ,डुमरी ,बलिया सहित कई स्थल पर भगवती काली की आराधना हो रही है। बलिया गांव के दक्षिणावारी टोला में भगवती काली की स्थापित मूर्ति की पूजा हो रही है। पूरा गांव भगवतीमय हो गया है। काली मंदिर परिसर में शाम होते ही लोगों की भीड़ जुटने लगती है। मूर्ति बहुत ही भव्य है। मालूम हो कि इस गांव में दशकों से काली पूजा हो रही है। उधर, लोगों में सुरक्षा व सद्भाव का माहौल कायम करने के लिए सुपौल बाजार के कई मोहल्लों में अर्ध सैनिक बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी