अपराध नियंत्रण को जनता से संपर्क जरूरी : कर्ण

बिरौल, संस : थाना परिसर में बुधवार को इंस्पेक्टर हरिमोहन प्रसाद की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयो

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 01:28 AM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 01:28 AM (IST)
अपराध नियंत्रण को जनता से संपर्क जरूरी : कर्ण

बिरौल, संस : थाना परिसर में बुधवार को इंस्पेक्टर हरिमोहन प्रसाद की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें तबादले होने पर निवर्तमान डीएसपी राजकुमार कर्ण भावभीनी विदाई दी गई।

मालूम हो कि आठ माह पूर्व उन्होंने यहां योगदान दिया था। उनका तबादला छपरा सदर अनुमंडल कर दिया गया है। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर उन्होंने अपना प्रभार पुलिस निरीक्षक हरिमोहन प्रसाद को दिया। मौके पर उन्होंने कहा कि आम जनता ,जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों के संपर्क में रहने वाले पदाधिकारी ही अपराध नियंत्रण में कामयाब हो सकते हैं। बीडीओ ने उनके कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि उनके सरल स्वभाव ,सहज मिलन व समस्याओं को अनुभव से निपटने में कामयाब होने पर ही उनको दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया। इंस्पेक्टर हरिमोहन प्रसाद ने उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की। मौके पर घनश्यामपुर थानाध्यक्ष देवानंद रावत, उदयचन्द्र आचार्य ,पूर्व मुखिया अब्दुल हयात ,उमाशकर प्रसाद ,मोतिउर्र रहमान ,सीबू झा,बरगांव ओपी अध्यक्ष अंजेश कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी