पंचायत समिति की बैठक में जोरदार हंगामा

By Edited By: Publish:Fri, 29 Aug 2014 09:41 PM (IST) Updated:Fri, 29 Aug 2014 09:41 PM (IST)
पंचायत समिति की बैठक में जोरदार हंगामा

हनुमाननगर, संस : प्रखंड प्रमुख भारती देवी की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड पंचायत समिति की हंगामेदार बैठक हुई, जिसमें प्रतिनिधियों ने बाढ़ राहत के सवाल पर अंचल प्रशासन की सुस्ती पर जमकर भड़ास निकाला। प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया कि 48 घंटे के अंदर राहत वितरण कार्य शुरू नहीं किया गया तो विधायक मदन सहनी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि सड़क पर उतर आएंगे। दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया जाएगा। पटोरी के मुखिया राधा मोहन चौधरी ने कहा कि प्रभारी मंत्री की घोषणा के बावजूद अब तक राहत वितरण शुरू नहीं किया गया है। पशुपालक चारा के अभाव में खानाबदोश की जिंदगी जी रहे हैं। अड़ैला की मुखिया पूना देवी ने क्षेत्र में जलजमाव के कारण मच्छरों के प्रकोप पर ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का प्रस्ताव रखा। जिसका सबों ने समर्थन किया। रामपुरडीह के मुखिया रंजीत ंिसह ने आंगनबाड़ी केंद्रों में घोर अनियमितता को लेकर सीडीपीओ की खिंचाई की।

बैठक में मौजूद विधायक मदन सहनी ने कहा कि प्रशासन को संवेदनशीलता का परिचय देकर प्रभारी मंत्री की घोषणानुसार शीघ्र राहत और बचाव कार्य करना चाहिए। आज की बैठक में बाढ़ का मुद्दा ही छाया रहा।

---------------

chat bot
आपका साथी