ट्रक से कुचल व्यवसायी की मौत के खिलाफ भरवाड़ा बाजार बंद

By Edited By: Publish:Wed, 23 Jul 2014 11:14 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 11:14 PM (IST)
ट्रक से कुचल व्यवसायी की मौत के खिलाफ भरवाड़ा बाजार बंद

फोटो 23 डीआरजी 13, 14, 15 व 16

- काला बिल्ला लगाकर व्यवसायियों ने किया घटों सड़क जाम

- चालक पर हत्या का केस दर्ज करने सहित पांच सूत्री मांग पत्र प्रशासन को सौंपा

सिंहवाड़ा, संस : भरवाड़ा बाजार में मंगलवार की रात ट्रक से कुचलकर किराना व्यवसायी सिकंदर साह की मौत व आधा दर्जन लोगों के जख्मी होने की घटना से गुस्साए लोगों ने बुधवार को काला बिल्ला लगाकर अपनी दुकानें बंद रखी। भरवाड़ा चौक से मौन जुलूस निकालकर घोरदौर चौक तक गए। इधर, जाले-अतरबेल पथ को लोगों ने भरवाड़ा चौक के पास करीब पांच घंटे तक जाम रखा। सड़क जाम के कारण इस पथ के दोनों तरफ वाहनों की कतार लगी रही। मौके पर पहुंचे सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह को आदोलनकारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बाद में पहुंचे डीएसपी दिलीप कुमार झा, प्रखंड प्रमुख देवन सहनी, मुखिया संघ के अध्यक्ष अहमद अली तमन्ना के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त हुआ। आक्रोशित लोगों का कहना था कि आए दिन सड़क हादसे में वृद्धि हो रही है। लेकिन, पुलिस-प्रशासन कोई कारगर कार्रवाई नहीं कर रही है। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे प्रखंड स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष शभू ठाकुर व किराना व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सतीश साह के संयुक्त नेतृत्व में व्यापारियों ने मुंह पर काला बिल्ला लगाकर मृतक सिकंदर के प्रति शोक जताया। वहीं जख्मी लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। व्यापारी संघ द्वारा पांच सूत्री मागों में ट्रक चालक पर हत्या का मामला दर्ज करना, भरवाड़ा बाजार में स्थायी बस पड़ाव, सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराना, ओवर लोडिंग पर रोक, नशा का सेवन कर गाड़ी चलाने पर प्रतिबंध शामिल है। यह मांग पत्र प्रशासन को सौंपा गया। सुबह सात बजे से सड़क जाम रहने के कारण यात्री धूप में बिलबिलाते रहे। -------------------

chat bot
आपका साथी