बस रेड चेकिंग में 197 बेटिकट यात्री धराए

By Edited By: Publish:Mon, 21 Jul 2014 07:22 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jul 2014 07:22 PM (IST)
बस रेड चेकिंग में 197 बेटिकट यात्री धराए

दरभंगा, संस : समस्तीपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम एमआई हुमायूं के निर्देश पर सोमवार को वाणिज्य निरीक्षक राजेश रंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में दरभंगा जंक्शन, लहेरियासराय, सकरी, लोहना व तारसराय स्टेशन पर बस रेड चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान 197 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। इन लोगों से जुर्माना के तौर पर 34 हजार 40 रुपये की वसूली की गई। इसके बाद सभी को छोड़ दिया गया। सीटीटीआई मोहन झा सहित दर्जन से ज्यादा टीटी ने बिहार संपर्क क्रांति, स्वतंत्रता सेनानी, गरीब रथ, शहीद एक्सप्रेस सहित कई पैसेंजर ट्रेन में यात्रियों की टिकट जांच की। अभियान के दौरान आरपीएफ सब इंस्पेक्टर श्रीकांत सिंह के नेतृत्व में दर्जन से ज्यादा जवानों ने ट्रेनों की किला बंदी कर रखी थी। इस कारण कोई चाह कर भी कोई भागने की कोशिश नहीं कर पाया।

chat bot
आपका साथी