जरा इधर भी ध्यान देते माननीय तो क्या बात थी

By Edited By: Publish:Tue, 15 Apr 2014 09:52 PM (IST) Updated:Tue, 15 Apr 2014 09:52 PM (IST)
जरा इधर भी ध्यान देते माननीय तो क्या बात थी

15 डीआरजी 48 व 49

-मौत का कुआं बनी दो जिलों को जोड़ने वाली सड़क

बिरौल, संस : दरभंगा व समस्तीपुर को जोड़ने वाली छह किलोमीटर की हाटी-पिपरा सड़क मौत का कुआं बन गई है। सड़क साठ साल का सफर पार कर चुकी है। मरम्मत नहीं होने से जर्जर हो चुकी है। 2 पुल व पांच पुलिए पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। कई माननीय आए लेकिन किसी ने सुधि नहीं ली।

हाटी से सपहा होते गुजरने वाली छह किमी की इस सड़क पर दो पुल हैं, जो आजादी के पूर्व बने थे। मरम्मत नहीं होने से दोनों जर्जर हो चुके हैं। पांच पुलिए ध्वस्त हो चुके हैं। लोग जान जोखिम में डाल कर यात्रा करते हैं। इस सड़क पर अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सड़क इस कदर जर्जर हो चुकी है कि बाढ़ के समय लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ता है।

बोले ग्रामीण : घोरहा के रामा मुखिया, ढोराय मुखिया, कमलाबाड़ी के रामबालक यादव, बौएलाल पासवान,विमलेश सदा, बुआरी के नूनू प्रसाद सिंह, सरपंच लालशोभा पासवान, रामबहादुर मुखिया, चंद्रकात चौधरी, सरोज चौधरी सहित कई लोगों ने बताया कि प्रत्येक चुनाव के समय नेता झूठा आश्वासन देकर वोट बटोरकर चले जाते हैं। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाता है।

-------------------------

chat bot
आपका साथी