जब लॉकअप में अचानक अचेत हो गिर पड़ा बंदी

बक्सर। शुक्रवार की सुबह उस वक्त नगर थाना में अफरातफरी मच गई जब थाना के लॉकअप में बंद एक नशेड़ी अचानक तेज आवाज के साथ बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे लॉकअप से बाहर निकाल कर पानी आदि देने के बाद तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी चिकित्सा जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Oct 2019 06:43 PM (IST) Updated:Sat, 12 Oct 2019 06:13 AM (IST)
जब लॉकअप में अचानक अचेत हो गिर पड़ा बंदी
जब लॉकअप में अचानक अचेत हो गिर पड़ा बंदी

बक्सर। शुक्रवार की सुबह उस वक्त नगर थाना में अफरातफरी मच गई जब थाना के लॉकअप में बंद एक नशेड़ी अचानक तेज आवाज के साथ बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे लॉकअप से बाहर निकाल कर पानी आदि देने के बाद तुरंत सदर अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी चिकित्सा जारी है।

घटना सुबह लगभग 11 बजे की है। थाना में मौजूद सभी पदाधिकारी अपने कार्य में व्यस्त थे। थाना के लॉकअप में उस वक्त गुरुवार को छापेमारी में गिरफ्तार किए गए तीन व्यक्ति मौजूद थे। तभी अचानक लॉकअप से जोर से चीखने की आवाज सुनाई दी। जिसे सुनते ही सभी अधिकारी और जवान अपने काम छोड़ लॉकअप की तरफ दौड़ पड़े। जहां गुरुवार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया नगर थाना के सोहनीपट्टी निवासी लालजी नामक युवक गिरकर छटपटाता दिखाई दिया। आनन-फानन में उसे लॉकअप से बाहर निकाल पानी आदि दिया गया। बावजूद होश में आते नहीं देख तत्काल सदर अस्पताल भेज दिया गया। बाद में वहां मौजूद उसके पड़ोस की एक महिला ने बताया कि उसे काफी दिनों से मिर्गी का दौरा पड़ता है। जिसका पहले से इलाज चल रहा था। लॉकअप के अंदर भी उसे मिर्गी का ही दौरा पड़ा था। बाद में पता चला कि अस्पताल में उसकी चिकित्सा जारी है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई गई।

chat bot
आपका साथी