न्यायालय के गेट पर युवक की धुनाई का वीडियो वायरल

बक्सर व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर उस वक्त अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जब न्यायालय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 07:16 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 05:16 AM (IST)
न्यायालय के गेट पर युवक की धुनाई का वीडियो वायरल
न्यायालय के गेट पर युवक की धुनाई का वीडियो वायरल

बक्सर: व्यवहार न्यायालय के मुख्य द्वार पर उस वक्त अफरातफरी का माहौल कायम हो गया, जब न्यायालय में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे बाइक सवार दो युवकों के साथ पुलिसकर्मी उलझ गए इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। देखते ही देखते यह बात नगर में जंगल की आग की तरह फैल गई।

जानकारी के मुताबिक व्यवहार न्यायालय के एक अधिवक्ता से मिलने के लिए दो युवा बाइक पर सवार होकर न्यायालय में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन, कोरोना को लेकर लगाई गई बंदिशों के आलोक में पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका। इस दौरान युवकों तथा पुलिसकर्मियों में कुछ बहस गई। मामला इतना बढ़ा कि पुलिसकर्मियों ने अपना आपा खो दिया और युवकों को सरेआम पूरी तरह पीट दिया। बाद में स्थानीय लोगों तथा अधिवक्ताओं के द्वारा समझाकर मामले को शांत कराया गया। हालांकि, किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस संदर्भ में पूछे जाने पर एसडीपीओ गोरख राम ने बताया कि, उन्हें इस तरह के किसी मामले की जानकारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी