शाम की पंजाब मेल पहुंची सुबह

बक्सर । स्थानीय स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में मंगलवार को 13006 डाउन पंजाब मेल अपने निर्धारि

By Edited By: Publish:Wed, 21 Dec 2016 11:11 AM (IST) Updated:Wed, 21 Dec 2016 11:11 AM (IST)
शाम की पंजाब मेल पहुंची सुबह

बक्सर । स्थानीय स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में मंगलवार को 13006 डाउन पंजाब मेल अपने निर्धारित समय से 16 घंटे की देरी से चल कर बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे गुजरी। इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को भारी फजीहतों का सामना करना पड़ा। वे ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर ठंड में रात भर बैठे रहे। हालांकि, इसके अलावा काफी विलंब से चलने वाली ट्रेनों में 13239 अप अपने निर्धारित समय से 14 घंटे की देरी से गुजरी। ट्रेनों के लेट-लतीफ परिचालन से प्रतिदिन यात्रियों को भारी फजीहतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम में सुधार होने के बाद भी ट्रेनों के परिचालन में सुधार नहीं हो रहा। सूत्र बताते है कि अप की अपेक्षा डाउन की ट्रेनें ज्यादा विलंब से चल रही है। इस वजह से डाउन में सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेनों के मिलने का कोई भरोसा रेल प्रबंधन नहीं दिला पा रहा।

chat bot
आपका साथी